साफ-सफाई, स्वास्थ्य और आपातकालीन व्यवस्थाओं पर जोर
वसई-विरार महानगरपालिका में सोमवार को मनपा सभागृह में 2020-21 के बजट का प्रस्ताव पेश किया गया। इस वर्ष मनपा ने चिकित्सा सेवा, फायर ब्रिगेड, विद्युत व्यवस्था, स्वच्छता अभियान, पेयजल योजना, श्मशान व दफन भूमि, फेरीवालों के लिए नए मार्केट, महिला व बाल कल्याण, आपातकालीन स्थिति, गार्डनों की देखभाल व सुशोभीकरण के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए 2042 करोड़ का बजट रखा है। पिछले वर्ष बजट की राशि 2262 करोड़ थी, जो इस इस वर्ष के बजट की तलना में काफी अधिक थी। महासभा में सभी नगरसेवकों की उपस्थिति में स्थायी समिति सभापति प्रशांत राउत ने बजट का प्रस्ताव पेश किया। बजट को देखते हुए विपक्ष की नगरसेविका किरण चेंदवणकर ने विरोध जताते हुए कहा कि बजट पेश करने के लिए सत्तापक्ष व विपक्ष की सहमति होनी जरूरी है। चेंदवणकर ने कहा कि बजट पेश करने से पहले हमें कुछ समय चाहिए। इसके बाद महापौर प्रवीण शेट्टी ने तीन दिन का समय देकर शुक्रवार को बजट पेश करने को कहा है। इस वर्ष के बजट में पानी, साफ-सफाई व अस्पताल पर विशेष ध्यान दिया गया है। फायरब्रिगेड के लिए नई तकनीकी, नए यंत्र, वाहन, मशीनों के लिए 59 करोड़ का बजट रखा गया है। स्वच्छता अभियान, डंपिंग ग्राउंड की प्रक्रिया सुधारने के लिए 212 करोड़ 8 लाख रुपये, आपातकालीन स्थिति के लिए 3 करोड़ 92 लाख रुपये, श्मशान व दफन भूमि के विकास कार्यों के लिए 11 करोड़ 1 लाख रुपये, चिकित्सा सेवा में सुधार व मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए 65 करोड़ 13 लाख रुपये, शहर में पेयजल योजना के लिए 271 करोड़ 85 लाख रुपये, नए मार्केट जोन के लिए 7 करोड़ 26 लाख, महिला व बाल कल्याण योजना के लिए 23 करोड़ 70 लाख व दिव्यांग व कल्याणकारी योजना के लिए 4 करोड़ 70 लाख रुपए की राशि प्रस्तावित है। महासभा में महापौर प्रवीण शेट्टी, उप महापौर प्रकाश रॉड्रिक्स, अतिरिक्त आयुक्त रमेश मनाले सहित मनपा के अधिकारी व नगरसेवक व विपक्ष के नेता मौजूद थे।